Paan Singh Tomar Story In Hindi जब आप गलत लोगों से दूर रहना चाहते हैं और अच्छे कर्म कर अपने परिवार के साथ सुकून कि जिंदगी जीना चाहते हैं लेकिन ये दुनियाँ आपको सुकून कि जिंदगी जिने नहीं देती और आपको ये विवस कर देती है कि आप कुछ गलत करों. इस कहानी का नायक भी इस सिस्टम के रईसजादों से परेशान होकर अपना बदला लिया और बदला पुरा भी किया।
नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.
एक साधारण ईमानदार व्यक्ति को बागी सिस्टम और प्रसाशन बनाती है नहीं तो कोई नहीं चाहता कि मैं अपने परिवार के साथ सुकून न रहूं। ये प्रसाशन इतने अपने झोली भरने के लिए गरीब ईमानदार व्यक्ति कोई इस देश का डाकु बना देती है।
इन्हें भी पढ़े👉 IPS Navneet Sikera Story | MX Player Web Series भौकाल का The Real Hero IPS Navneet की अनसुनी कहानी EP-10
नमस्कार 🙏 मैं आप सबको अपने सच्ची कहानी इस पेज में आप सबका स्वागत करता हूं आप सब को अगर मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई कहानी अच्छी लगी हो और उससे आप को कोई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने दोस्तों में और Facebook पर शेयर करें। अगर आप चाहते हैं की कोई भी कहानी छूटे नहीं तो आप हमारे Web Page को नीचे दिए घंटी को दबाकर जरूर SUBSCRIBE करें
Paan Singh Tomar Biography (पान सिंह तोमर का जीवन परिचय)
Paan Singh Tomar Biography पान सिंह तोमर का जन्म 01 जनवरी 1932 ई० को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक छोटा सा गांव भिडोसा में जन्म हुआ था।
Full Name () | |
DOB | |
Hight | 6.1″ or (1.8 मी०) |
Birth Place | Bhidosa, MP |
Parents | Father- N/A Mother- |
Death | 06 OCT 1982 |
Paan Singh Tomar Story In Hindi (पान सिंह तोमर की कहानी)
पान सिंह जब 1949 ई० में भारतीय फौज में ज्वाइन किये और इनकी पहली पोस्टिंग उत्तराखंड के रुड़की में सुबेदार के पद पर हुई और देश सेवा में लग गये। सेना में रहते हुए इन्हें ज्ञात हुआ कि उनके अंदर एक ऐथलीट बनने कि भी प्रतिभा है तब उन्होंने लम्बी दौड़ दौड़ने का अभ्यास शुरु कर दिया और धीरे धीरे वो अपना अभ्यास लगातार जारी करते हुए उन्होंने कई अंतराष्ट्रीय प्रतियोगियों में भाग लिया।