Young Girl Dates Only Old Men: सिर्फ बुजर्गों को डेट करती है ये हसीना

Young Girl Dates Only Old Men: आप सबने बहुत से YouTube पर विडियो देखें होंगें जिसमें एक लड़की पैसों के लिए अपने से दोगुने उम्र के व्यक्ति के साथ संबंध रखती है जो स्क्रिप्टेड होता है लेकिन आज जो कहानी सुनाने जा रहा हूं उसे बिल्कुल सत्य है.

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Young Girl Dates Only Old Man Story (Romantic Love Story In Hindi)

Young Girl Dates Only Old Men
Story

ये कहानी है लंदन की रहने वाली 24 वर्षीय की शार्लोट डेविस की को डेटिंग करने के मामले में अलग हीं च्वाइस रखती हैं. उन्‍हें अपनी उम्र के लड़कों से ज्यादा बेहतर लगता है बड़ी उम्र के मर्दों को डेट करना. शार्लोट अपने उम्र या नौजवान लड़के को भाव तक नहीं देती है और हो भी क्यों ना, इसमें उसे पैसे भी अच्छे-खासे मिल रहे हैं. ये कहानी बहुत दिलचस्प है इसलिए पूरा पढ़ने की कोशिश जरूर पढ़िए..

मौजूदा समय में एक शब्द ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रहा है वो है “बेबी” जिसको कपल एक दूसरे को बोलते हैं चाहे वो महिला हो या पुरुष दोनों. लेकिन बेबी का एक मुख्य अर्थ यह होता है जो छोटे बच्चों के लिए उपयोग किया जाता है यह इसलिए बता रहा हूं कि आप इस कहानी सके.

दरअसल, यूरोपीय देशों में इन दिनों डेटिंग का एक नया कांसेप्ट उभर रहा है जिसको अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर रहे हैं। कॉलेजों की गर्ल्स स्टूडेंट्स रईसजादों और बुजुर्ग अमीरों को डेट करती हैं. बदले में उन्हें पैसे और गिफ्ट्स मिलते हैं, जिनसे वे अपने शौक पूरे करती हैं.

लंदन की 24 साल की शार्लोट डेविस के भी कुछ ऐसे ही शौक हैं जिन्हें पूरा करने के लिए अमीर लोगों का साथ चाहिए था और शार्लोट को अमीरों का साथ मिला भी शार्लोट उनके पैसों पर वह दुनिया घूम रही हैं. पब-रेस्‍तरां जा रही और जमकर पाटियां कर रही हैं.

जवान लोगों को भाव नहीं देती (Women Dates Only Old Man)

आज कल का दौर हीं ऐसा है की जो भी सिंगल लोग हैं उनमें 95% लोग किसी न किसी को जरूर डेट करता है लेकिन शार्लोट में खास बात यह है की ये सिर्फ बुजुर्गों को डेट करती हैं. उन्‍हें अपनी उम्र के लोगों में कोई खास दिलचस्‍पी नहीं. शार्लोट डेविस की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शार्लोट डेविस ने बताया कि एक टीवी शो देखने के बाद उन्‍हें शुगर बेबी बनने की प्रेरणा मिली. इस शो में शुगर बेबी और शुगर डैडी के बीच संबंधों को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया था. जिसे देखकर शार्लोट को भी लगा कि वह ऐसा कर सकती हैं.


Google News
Google News

शार्लोट तब 8 साल के लंबे रिलेशनश‍िप से बाहर आई थीं, और उन्‍हें कोई ऐसा साथी चाह‍िए था जो उनकी भावनाओं को समझ सके. उन्‍हें सहारा दे सके. उनकी मानसिक रूप से मदद कर सके. वह फ‍िर किसी गंभीर रिलेशनश‍िप में भी नहीं जाना चाहती थीं, इसलिए उन्‍होंने एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया और दोस्‍त तलाशने लगीं.

अमीर लोगों से दोस्ती के फायदे (Romance With Old Man Story)

शार्लोट ने बताया कि ऐप पर ऑनलाइन प्राेफाइल बनाते ही रिक्वेस्ट की भरमार आ गई. मेरे साथ डेटिंग करने वालों की लाइन लगने लगी. इसके बदले में मुझे भी ढेर सारा पैसा, अच्‍छे और महंगे गिफ्ट, लग्‍जरी लाइफ मिलने लगी. जनवरी में मैंने एक डेटिंग ऐप का इस्‍तेमाल करना शुरू किया. इसकी मदद से 30 से 60 साल के लोगों को डेट करने लगी.

बदले में लोग मुझे अच्‍छा खासा पेमेंट करते हैं. मेरी शॉपिंग का सारा पैसा वही लोग चुकाते हैं. अगर कहीं घूमने जाना हो तो उन्‍हीं के पैसे खर्च होते हैं. मुझे लगता है कि मैंने पहले जिन लोगों के साथ फ‍िज‍िकल रिलेशन रखे, उनसे यह काफी बेहतर है. मुझे काफी खुशी और संतुष्टि मिल रही है.वे लोग भी आनंद उठा रहें हैंं.

Gold Digger Girl Stories (Bolti Kahani)

शार्लोट हर डेट के बदले एक पुरुष साथी से 250 डॉलर यानी लगभग 20 हजार रुपये लेती हैं. उन्‍होंने 10-10 लोगों का एक सेट बना रखा है, जिनके साथ वह रिश्ता रखना पसंद करती हैं. डेविस ने बताया, ये लोग मुझे शॉपिंग के लिए ले जाते हैं. लग्‍जरी आइटम तक खरीदते हैं. मुझे छुट्टियां मनाने कहीं जाना हो तो भी यही लोग इंतजाम करते हैं.

अभी कुछ हफ्ते पहले मैं पेर‍िस में कई दिनों की हॉल‍िडे एंज्‍वॉय करके आई हूं. कभी कुछ गलत नहीं हुआ. और जब मुझे लगता है कि कहीं कुछ दिक्‍कत है तो मैं तुरंत उस रिश्ते से खुद को बाहर कर लेती हूं. हर शुगर डैडी ने मुझे मेरे पिछले रिश्तों की तुलना में ज्‍यादा सम्‍मान दिया.

शार्लोट की ये कहानी सुनकर मुझे यह एहसास होता है की इस दुनिया में लोगों के पास तो बहुत पैसा है लेकिन शुकून और प्रेम नहीं है जिसके करना शार्लोट जैसे लोग इस मौके का फायदा उठा रहे हैं. खैर शर्लोट भी कोई गलत नहीं कर रहीं है थोड़े पैसे लेकर लोगों को वो शुकून दे रहीं है जो उन्हें Life Partner के साथ मिल पाया.

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन