Raj Kundra Biography In Hindi | Raj Kundra And Shilpa Shetty Love Story | Raj Kundra Porn Video Maker 2021

इन दिनों एक नाम Raj Kundra Biography In Hindi खासा चर्चा में है जिसका वजह ही कुछ ऐसा है की चर्चा होना लाज़मी है। राज कुंद्रा भारत के बड़ी ह्तियों में गिने जाते हैं इनका बड़े पैमाने पर व्यवसाय है जिसके वजह से एक सफल Business Man के रूप में जाने जाते हैं।

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Raj Kundra Biography In Hindi इन दिनों चर्चा का कारण बताया जा रहा है की उनका व्यवसाय बन गया। राज कुंद्रा के संपूर्ण जीवन की चर्चा आज इस Artical में करेगें तो आइए जानते हैं मुख्य बिंदुओं से राज कुंद्रा के बारे में…..

Raj Kundra Biography In Hindi प्रारंभिक जीवन गरीबी में बीता

Raj Kundra Biography In Hindi (Raj Kundra)
raj kundra

राज कुंद्रा का जन्म 09 सितंबर 1975 ई० को लंदन में हुआ था इनका पूरा नाम रेपो सुंदर कुंद्रा है इनके पिता का नाम बाल कृष्ण कुंद्रा और माता का नाम उषा रानी कुंद्रा है राज कुंद्रा की दो छोटी बहन भी हैं।

राज कुंद्रा के पिता बाल कृष्ण कुंद्रा पंजाब के लुधियाना के रहने वाले थे वो अपने पिता के कहने पर बाल कृष्ण कुंद्रा लंदन चले गए लेकिन ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होने के वजह से वो लंदन में एक रूई की कंपनी में काम करने के बाद उनको बस कंडक्टर का काम मिला लेकिन उससे भी घर खर्च नहीं चलती तो उनकी पत्नी उषा रानी भी एक चश्मा की कंपनी में काम करना शुरू कर दी। सुशांत सिंह राजपूत की अनसुनी कहानी जरूर पढ़ें

Raj Kundra Biography In Hindi pic 2
bal Krishan ji ki pic

कभी-कभी दोनों की शिफ्ट एक साथ ही हो जाते तो मां उषा रानी अपने साथ बच्चों को कंपनी ले जाती। राज कुंद्रा और उनकी दोनों बहने अपने पिता और मां की परिश्रम को नजदीक से देखा था तो पैसों की कीमत को जान गए थे।

बाल कृष्ण कुंद्रा बेहद ही शार्प दिमाग के व्यक्ति थे उन्होंने जिस भी काम को शुरू किया और उसमें गिरावट होने की संभावना नजर आती तो वो उस धंधे को बेचकर दूसरे धंधे में उतर जाते धीरे धीरे आगे बढ़ते गए और एक मध्यम वर्गीय व्यवसायी बन गए।

Raj Kundra ने शॉल बेचकर कमाए 20 मिलियन यूरो (Raj Kundra Biography In Hindi)

Raj Kundra Biography In Hindi pic3
राज कुंद्रा

Raj Kundra जब बालिग हो गए और पढ़ाई छोड़ दी तो इनके पिता ने कहा की तुम अपने दम पर अगले छः महीने में कोई काम शुरू करो नहीं तो जो अपनी रेस्टोरेंट है उसे चलाओ। राज कुंद्रा को कुछ बड़ा करना था तो उन्होंने अपने पिता से 2000 यूरो लेकर दुबई चले गए और वहां से हीरो (Diamond) के व्यापारी से मिले लेकिन Deal नहीं हो पाई और वो वापस लंदन आ गए।


Google News
Google News

लंदन से आने के बाद राज कुंद्रा को किसी काम के वजह से नेपाल जाना पड़ा वहां देखा की जो कशमीना शॉल है वो बेहद ही काम कीमत पर बिक रहे हैं जबकि इसकी कीमत ज्यादा होनी चाहिए तो उन्होंने लगभग 100 शॉल खरीद कर लंदन आ गए और दुकान और शो रूम में जाकर शॉल के नमूने दिए इसके बाद राज कुंद्रा को ऑर्डर मिलने लगे शॉल बेचकर लगभग 20 मिलियन यूरो का एक वर्ष में टर्नओवर हुआ और देखते ही देखते राज कुंद्रा का नाम लंदन में धीरे धीरे आगे बढ़ने लगा।

लेकिन आपसब वो कहावत तो जानते ही हैं की जो ज्यादा चलती है उसकी नकल कॉपी भी होती है वैसे ही इस शॉल की भी नकल कॉपी मार्केट में आ गई और इनका शॉल की व्यवसाय का ग्राफ गिरता गया फिर राज कुंद्रा ने इस व्यवसाय को बंद कर फिर दुबई गए और इस बार हीरा का डील पक्की कर ली और लगातार इसी काम को करने लगे।

Raj Kundra And Shilpa Shetty Love Story (Raj Kundra Biography In Hindi)

Raj Kundra Biography In Hindi Raj and shilpa
Raj&Shilpa

राज कुंद्रा अपने हीरा का कारोबार लगातार बढ़ात जा रहे थे उनकी हीरों का कारोबार क्षेत्र इंग्लैंड ही था। राज कुंद्रा की पहली शादी वर्ष 2005 में भारत के हीं रहने वाली कविता से परिवारिक मेल से हुई और इन दोनों से एक बेटी भी हुई।

हिंदुस्तान में जिस तरह से Big Boss Tv Show आता है उसी तरह इंग्लैंड में भी एक Big Brother Show आता है और बहुत लोकप्रिय भी है उसी शो में वर्ष 2007 में शिल्पा शेट्टी बतौर प्रतिभागी गईं थीं और उस शो को जीती भी थी इस शो को राज कुंद्रा के घर भी बिना मिस किए देखा जाता था और राज कुंद्रा भी देखते थे इसीक्रम में राज कुंद्रा को शिल्पा शेट्टी से मिलने की इच्छा हुई।

Raj Kundra Biography In Hindi Shilpa Shetty
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी जब Big Brother Show जीत लिया तो इनकी चर्चा भी इंग्लैंड में तेज होने लगी और Movie के लिए शिल्पा शेट्टी के United Kingdom के Business Manager के पास कॉल आने लगे तो जो शिल्पा के Manager थे वो राज कुंद्रा के दोस्त थे तो उन्होंने राज से इस विषय में बात करनी चाही।

राज ने बताया की जब तक मूवी बनेगी तब तक शिल्पा की लोकप्रियता इंग्लैंड में काम हो जायेगी और मूवी पीट जायेगी तो क्यूं न हम शिल्पा के नाम से एक परफ्यूम लॉन्च करते हैं जिस पर मैनेजर और शिल्पा दोनो राजी हो गए और परफ्यूम मार्केट में आ गया खूब पैसे भी कमाए।

इसी दरमियान शिल्पा और राज एक दूसरे से मिलते रहे तो Business Partnership अब प्यार में बदल गई फिर दोनों का मिलना जुलना ज्यादा तेज हो गई। राज कुंद्रा ने पहली पत्नी 2007 में तलाक दे दिया और जो बेटी थी उसे कविता अपने पास ही लेकर अलग हो गई इसके बाद शिल्पा और राज दोनों की शादी हो गई।

Raj Kundra controversy (Porn Scandal,IpL Fixing, Underworld Connection)

Raj Kundra Biography In Hindi pic 4
Raj२

Raj Kundra का controversy से नाता पुराना है लेकिन इस बार कुछ मामला अलग ही है राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की IPL में Rajsthan Royal एक टीम खरदी थी जो वर्ष 2013 में Rajsthan Royal के तीन खिलाड़ी श्रीशंत,दिनेश चांडेला और अंकित चौहान को दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

IPL Spot Fixing इस मामले में गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा से पुलिस पूछताछ में राज कुंद्रा ने यह स्वीकार किया की मैंने बुकी के द्वारा सट्टा लगाया था जिसमें BCCI ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर किसी भी किसी भी क्रिकेट आयोजन से छूटी कर दी और Rajsthan Royal पर 2 वर्ष का बैन लगा दिया गया।

Under World Connection:- अक्टूबर 2019 में राज कुंद्रा पर Under World से कनेक्शन के लिए भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ किया गया था जिसमें पता चला की राज कुंद्रा का व्यापारिक संबंध रंजीत बिंद्रा से होने के कारण की गई थी जो दाऊद इब्राहीम का गुर्गा इकबाल मिर्ची के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

मॉडल का आरोप: बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे ने वर्ष 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट में राज कुंद्रा के खिलाफ आरोप लगाया था की राज कुंद्रा मेरे फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

IMG 20210726 185212
pp

फिर शर्लिन चोपड़ा ने Adult Content वीडियो में काम करने के लिए राज कुंद्रा 25-30 लाख रुपया दिया करते थे और मैंने करीब 15-20 वीडियो में काम किया।

IMG 20210726 185139
sc

फरवरी 2021 में एक और मॉडल सागरिका सोना सुमन ने भी मीडिया में आरोप लगाया था की राज कुंद्रा ने नग्न होकर ऑडिशन देने को बोला।

राज कुंद्रा पर Sex Scandal चलाने का आरोप (Raj Kundra Porn Video Maker 2021)

राज कुंद्रा को 19 जुलाई 2021 की रात क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन मुंबई बुलाया गया और 2 घंटे पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। राज कुंद्रा पर काम के लिए भटकने वाली लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर उनसे Adult Content वाली video में काम करवाया जाता Sex Scandal चलाने और video Shoot कर HotHit App पर अपलोड करने और sex video को लंदन भेजने के आरोप लगे हैं। कोर्ट ने राज कुंद्रा को पुलिस रीमंड पर भेज दिया है।

अगर आपको मेरे द्वारा लिखा गया Artical से कोई जानकारी मिली हो और ऐसे हीं Artical के लिए आप हमारे Web Page को लाल वाली घंटी बजाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं और इस कहानी को आप Like जरूर करें और Facebook WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं.

Namste
धन्यवाद
Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन