Dhirendra Krishna Shastri Biography: बाबा ने बताया किससे और कब करूंगा शादी (1)

Dhirendra Krishna Shastri Biography देश में इन दिनों काफी चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री जी की अब तक की जीवनी इस लेख में प्रस्तुत कर रहा हूं।

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Dhirendra Krishna Shastri Biography In Hindi (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय)

Dhirendra Krishna Shastri Biography In Hindi
Pandit Dhirendra Krishna Shastri

धीरेंद्र शास्त्री जी का जन्म 04 जुलाई 1996 को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार में हुआ था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बचपन गांव में हीं बीता है। वह एक सामान्य गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। धीरेंद्र शास्त्री बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं ।उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की।

Pavitra Nandgiri: किन्नर से महामंडलेश्वर ‘पवित्रा नंदगिरी’ की संघर्ष की कहानी 

धीरेंद्र शास्त्री जी के दादा एक हनुमान मंदिर के पुजारी थे वहीं धीरेंद्र जी भी अपने दादा के साथ मंदिर में रहते थे और बचपन में आस-पास के गाँवों में वे भीख मांगकर, रामचरितमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर जीविकोपार्जन करते थे।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आध्यात्मिक जीवन (Dhirendra Krishna Shastri Biography)

धीरेंद्र कृष्ण का जन्म और पालन-पोषण एक हिंदू सरयूपारीण ब्राह्मण परिवार में हुआ, जहां उनके पिता एक पुजारी के रूप में काम करते हैं। कथित तौर पर शास्त्री को भगवान हनुमान ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बनने और समाज सेवा के लिए काम करने का निर्देश दिया था।उनके अनुसार न ही वो किसी देवता के अवतार हैं नही वो कोई तांत्रिक हैं मात्र एक साधारण मानव हैं जिनके पास हनुमानजी और संयासी बाबा के आशीर्वाद से सिद्धियां प्राप्त हैं| वे इन शक्तियों को जनकल्याण और मानव सेवाहितार्थ काम में लेते है और उनकी मानसिक, शारीरिक समस्याओ का निदान करते है ।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संपत्ति (Dhirendra Krishna Shastri Property)

शास्त्री के अनुसार उनके पास निजी संपत्ति के रूप में एक मोटरसाइकिल हैं उसके अलावा जितने भी दान दक्षिणा इत्यादि प्राप्त होता है वह धाम की सेवा में उपयोग होता है | उनके अनुसार उन्होंने नौ एकड़ जमीन खरीदी है जिसपर वह कैंसर अस्पताल का निर्माण करवा रहे हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की शादी कब होगी ?

Dhirendra Krishna Shastri Marriage की बात करें तो खुद धीरेंद्र जी ने बताया है कि मैं शादी का विचार मेरे मन में है परंतु कब होगी ये नहीं बता सकता। उन्होंने ये भी बताया है की जो जयकिशोरी (कथावाचक) हैं वो मेरी बहन जैसी हैं इसलिए उनसे विवाह एक मात्र अफवाह है। फिलहाल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अविवाहित हैं और अपना पूरा समय श्री हनुमान जी की पूजा और श्री राम कथा में लगा रहे हैं।


Google News
Google News

 

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन