Payal Maheshwari Story:खूबसूरत पायल माहेश्वरी कैसे बनी गैंगस्टर जाने पुरी कहानी (1)

आज की कहानी Don Payal Maheshwari Story है कैसे एक खूबसूरत लड़की ने जुर्म की दुनिया में कदम रखी और अपना नाम लोगों के दिमाग में दर्ज कराया तो आइए जानते हैं पूरी कहानी..

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

इन्हें भी पढ़ें.. Top 10 Gangster: जिनका दहशत पूरे भारत में

 

Lady Don Payal Maheshwari Story In Hindi

 

Lady Don Payal Maheshwari Story
Payal Maheshwari

7 जून, 2023 दिन बुधवार को लखनऊ की अदालत में संजीव जीवा की हत्या के बारे में एकदम से एक नाम और चर्चा में आया, वह नाम था संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी का. क्योंकि पुलिस रिकौर्ड के अनुसार वह भी गैंगस्टर है. इस की वजह यह है कि पति के जेल जाने के बाद पति के जुर्म का कारोबार पायल ने ही संभाल रखा है.

 

धमका कर रंगदारी वसूलना, अपहरण कर फिरौती वसूलना और जमीनों पर कब्जा करने जैसे काम पायल खुद ही देखती है, शायद इसीलिए पुलिस ने उस पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाया है और अब वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है. माफिया डौन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के बाद गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी का नाम लेडी गैंगस्टरों में ऊपर आ गया है.


Google News
Google News

 

पायल जाति से शर्मा थी, जबकि संजीव माहेश्वरी जाति का था. आखिर इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई? कौन है यह पायल शर्मा माहेश्वरी, जिस पर संजीव का दिल आ गया? दोनों का विवाह कैसे हुआ, विवाह के बाद पति के जेल जाने पर उस ने कैसे संभाला पति के जुर्म का कारोबार? उस ने ऐसा क्या किया था कि आज उसे फरार होना पड़ा? पुलिस के डर से वह पति के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाई थी.

 

शादी समारोह में हुई मुलाकात

 

पायल शर्मा माहेश्वरी गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले शर्मा परिवार से आती है. वह बेहद साधारण परिवार से थी. उस की पढ़ाईलिखाई गाजियाबाद में हुई थी. वह एक सीधीसादी, सरल स्वभाव की लडक़ी थी.  शादी में अपने एक रिश्तेदार के साथ शामिल होने आई पायल शर्मा नाम की लड़की पर जीवा की नजर पड़ी तो वह उसका दीवाना हो गया। जीवा भी शादी से लौट गया, लेकिन वह पायल को नहीं भूला। चेलो ने पता ठिकाना लगाया तो जानकारी मिली की पायल मूल रूप से मोदीनगर की रहने वाली है और ब्राह्मण परिवार से संबंध रखती है। यहां भी गैंगस्टर का रुतबा उसके काम आया और 2006 में हरिद्वार में दोनों ने एक दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने की कसम खा ली।

 

Beautiful Girl Crime Story In Hindi

पायल माहेश्वरी को उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर चार्ट में नामित किया गया है। उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इससे बचने के लिए उसने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। पायल का कहना है कि अगर वह गिरफ्तार हुई तो उसे भी पति की तरह मार दिया जाएगा। इसलिए, वह सुप्रीम कोर्ट से तत्काल राहत देने की मांग कर रही थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका को तत्काल सुनने से इनकार कर दिया है। इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि जीवा की पत्नी गैंग चलाती है, इसलिए उसे कोई राहत नहीं मिलनी चाहिए।

आज की कहानी Don Payal Maheshwari Story है कैसे एक खूबसूरत लड़की ने जुर्म की दुनिया में कदम रखी और अपना नाम लोगों के दिमाग में दर्ज कराया तो आइए जानते हैं पूरी कहानी..

इन्हें भी पढ़ें.. Top 10 Gangster: जिनका दहशत पूरे भारत में

 

Lady Don Payal Maheshwari Story In Hindi

 

Lady Don Payal Maheshwari Story
Payal Maheshwari

7 जून, 2023 दिन बुधवार को लखनऊ की अदालत में संजीव जीवा की हत्या के बारे में एकदम से एक नाम और चर्चा में आया, वह नाम था संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी का. क्योंकि पुलिस रिकौर्ड के अनुसार वह भी गैंगस्टर है. इस की वजह यह है कि पति के जेल जाने के बाद पति के जुर्म का कारोबार पायल ने ही संभाल रखा है.

 

धमका कर रंगदारी वसूलना, अपहरण कर फिरौती वसूलना और जमीनों पर कब्जा करने जैसे काम पायल खुद ही देखती है, शायद इसीलिए पुलिस ने उस पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाया है और अब वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है. माफिया डौन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के बाद गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी का नाम लेडी गैंगस्टरों में ऊपर आ गया है.

 

पायल जाति से शर्मा थी, जबकि संजीव माहेश्वरी जाति का था. आखिर इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई? कौन है यह पायल शर्मा माहेश्वरी, जिस पर संजीव का दिल आ गया? दोनों का विवाह कैसे हुआ, विवाह के बाद पति के जेल जाने पर उस ने कैसे संभाला पति के जुर्म का कारोबार? उस ने ऐसा क्या किया था कि आज उसे फरार होना पड़ा? पुलिस के डर से वह पति के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाई थी.

 

शादी समारोह में हुई मुलाकात

 

पायल शर्मा माहेश्वरी गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले शर्मा परिवार से आती है. वह बेहद साधारण परिवार से थी. उस की पढ़ाईलिखाई गाजियाबाद में हुई थी. वह एक सीधीसादी, सरल स्वभाव की लडक़ी थी.  शादी में अपने एक रिश्तेदार के साथ शामिल होने आई पायल शर्मा नाम की लड़की पर जीवा की नजर पड़ी तो वह उसका दीवाना हो गया। जीवा भी शादी से लौट गया, लेकिन वह पायल को नहीं भूला। चेलो ने पता ठिकाना लगाया तो जानकारी मिली की पायल मूल रूप से मोदीनगर की रहने वाली है और ब्राह्मण परिवार से संबंध रखती है। यहां भी गैंगस्टर का रुतबा उसके काम आया और 2006 में हरिद्वार में दोनों ने एक दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने की कसम खा ली।

 

Beautiful Girl Crime Story In Hindi

पायल माहेश्वरी को उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर चार्ट में नामित किया गया है। उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इससे बचने के लिए उसने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। पायल का कहना है कि अगर वह गिरफ्तार हुई तो उसे भी पति की तरह मार दिया जाएगा। इसलिए, वह सुप्रीम कोर्ट से तत्काल राहत देने की मांग कर रही थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका को तत्काल सुनने से इनकार कर दिया है। इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि जीवा की पत्नी गैंग चलाती है, इसलिए उसे कोई राहत नहीं मिलनी चाहिए।

1 thought on “Payal Maheshwari Story:खूबसूरत पायल माहेश्वरी कैसे बनी गैंगस्टर जाने पुरी कहानी (1)”

Comments are closed.

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन