Electoral Bonds Scam 2024: चंदा के बदले धंधा दे रही थी सरकार हुआ प्रदाफाश

Electoral Bonds Scam ‘चंदा के बदले धंधा’ दे रही थी सरकार जिसका खुलासा हो गया है इस कड़ी में कई कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के ज़रिए अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहीं थी तो आइए जानते हैं पूरी जानकारी..

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Electoral Bonds Scam की खुली पोल

Electoral Bonds Scam
Scam 2024

Election Commission ने Electoral Bonds Data Released से जुड़ी जानकारी अपने वेबसाइट पर साझा कर दी है जिसको आप Visit कर देख सकते हैं. Electoral Bonds के जरिए राजनीतिक पार्टियों को 1 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 तक कुल 12,156 करोड़ रुपए का चंदा मिला जिसमें सबसे ज्यादा BJP को 6060.51 करोड़ रुपए, कांग्रेस को 1421.87 करोड़ रुपए, TMC को 1609.53 करोड़ रुपए, BRS को 1214.71 करोड़ रुपए, BJD को 775.5 करोड़ रुपए मिले इस सूची में और भी राजनीतिक पार्टियां है जिन्हें छोटी छोटी दान मिले हैं।

यह भी पढ़े..BJP Leader Ramesh Kaushik MMS Leaked 2024

What Is Electoral Bonds?

Electoral Bonds एक प्रकार का राजनीतिक दलों के धन या चंदा एकत्रित करने का साधन है. इस बॉन्ड के तहत जो बड़ी बड़ी कंपनी होती है वो राजनीतिक पार्टियों को अपने दल का खर्च और चुनाव लडने के लिए डायरेक्ट पैसे नहीं देकर बल्कि एक प्रकिया के तहत दान देती है इसे खरीदा जाता है जिसे इलेक्टोरल बॉन्ड कहते हैं.

Electoral Bonds कौन जारी करता है ?

Electoral Bonds एक गैर संवैधानिक चीज है जिसे एक मात्र सरकारी बैंक SBI जारी करता है हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 14 फरवरी को इस तरह के बॉन्ड को निरस्त कर दिया है वर्तमान में इस तरह का कोई भी बॉन्ड नहीं है जिसे किसी को चंदा दिया जाता हो।

Biggest Scam In Indian History

आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला की बात करें तो वो है Electoral Bonds Scam जो हर्षद मेहता के घोटाला से कहीं ज्यादा है। सरकार ने अपने फायदे के लिए औने पौने दाम पर सरकारी संपत्तियों बेचकर अपने पार्टी की फंडिंग को बढ़ाया. Electoral Bonds Data में कई ऐसे कंपनियां हैं जिन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदें और उन्हें भारत सरकार ने काम दिया है तो आइए देखते हैं कुछ मुख्य ऐसी कंपनियां जिन्होंने चुनावी चंदा दिया.

Future Gaming And Hotal Pvt. Ltd.

इस कंपनी की कहानी यह है की इस कंपनी पर ED द्वारा 02 अप्रैल 2022 को 411Cr का अटैचमेंट किया गया था जिसपर कंपनी ने 1368 करोड़ का दान 07 अप्रैल 2022 से खरीदा गया जो सिर्फ एक राजनीतिक दल को दिया गया वो है बीजेपी. इससे साफ होता है की सरकार के कहने पर हीं ED CBI जैसे स्वतंत्र संस्था काम करती है.


Google News
Google News

Adar Poonawala Covid 19 Vaccine Covishield

कोरोना काल में सभी लोग दावा और इंजेक्शन के कारण काल के गाल में समा रहे थे उसी समय सरकार पर भी दबाव बहुत थी कोई ऐसा मेडिसिन लाया जाए जिससे इस आपदा पर काबू पाया जा सके. तब एक व्यक्ति Adar Poonawala का जिक्र जोर सोर से होता है की इन्होंने एक इंजेक्शन बनाया है जिसका नाम है Covishield जिसका ट्रायल चल रहा था दो ट्रायल के बाद हीं इसे मार्केट में ला दिया गया जिसका प्रभाव यह हुआ की लोगों की अब मौतें हर्ट अटैक से हो रहीं.

सरकार द्वारा एक ट्रायल बचाने और बड़े स्तर पर इस दावा को प्रसार करने के एवज में पूनावाला ने 500 करोड़ से अधिक का चंदा बीजेपी को दिया. जिसका सीधा मतलब यह हुआ की एक हाथ से चंदा और दूसरे हाथ से धंधा. जो देश के लिए बेहद हीं खतरनाक साबित हुआ.

 

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन