Jamtara Cyber Crime: आप सब ने Jamtara Web Series तो देखीं हीं होगी लेकिन उस जामतारा की कहानी में कुछ मिलावट थी और आज की कहानी बिल्कुल सत्य है जिसे आप सब को जरूर पढ़ने चाहिए..
नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.
Latest Jamtara Cyber Crime Storie
क्या आपके पास भी है इस बैंक का खाता तो हो जाएं सावधान आपका भी हो सकता है खाता खाली। इस इंटरनेट की युग में कभी भी किसी के साथ भी धोखा हो सकता है इसलिए सही जानकारी और सर्तकता हीं आपको कंगाल और बदनाम होने से बचा सकती है.
आज के समय में जो लोग बड़े बड़े डिग्रीधारी लोग नहीं कर पा रहे हैं वो मामूली पढ़े या अनपढ़ लोग नाम और दाम कमा ले रहे हैं ऐसी हीं एक घटना सामने आई है जो की ठगी करने में महारत हासिल किया हुआ है इनके कारनामे सुन कर बड़े बड़े अधिकारी हिल गए हैं।
यह कहानी है झारखंड (Jamtara Cyber Crime) राज्य का मशहूर जगह “जामतारा” की. वैसे तो इस गांव (Desi Kahani) में जितनी जनसंख्या नहीं बढ़ती उससे अधिक ठग जन्म ले लेते हैं उन्हीं ठगों में से एक की पहचान करण कुमार मंडल के रूप में CBI द्वारा किया गया है.
करण एक गरीब परिवार में जन्मा एक होसियार लड़का है लेकिन इसने जिस जगह में दिमाग लगाया रास्ता वो गलत था. करण पांचवी पास है लेकिन इसके पास जो दिमाग है वो अच्छे अच्छे डाटा साइंटिस्ट के पास भी नहीं है.
Apk File से किया लाखों की चोरी (Jamtara Cyber Crime)
Jamtara Web Series में जो कहानी दिखाया गया उसके अनुसार ठग लोग बैंक कर्मचारी बनकर लोगों से फोन पर OTP मांग कर उनकी बैंक खाता खाली कर देते थे लेकिन इस करण ने बिल्कुल उससे अलग और नए अंदाज में लोगों को चूना लगाना शुरू कर दिया.
इसने दो बैंकों का Apk Flie बनाया और उसे इस तरह से डिजाइन किया की कोई भी व्यक्ति अगर उसपर एक बार क्लिक कर दें तो उसकी सारी उस बैंक संबंधी सारी जानकारी करण के पास पहुंच जाती और फिर करण इस बैंक खाते को एक झटके में खाली कर देता.
Jharkhand Crime Story: Apk File से इस तरह हुई Paisa Chori
इसने ICICI Bank और Bank Of India दो बैंक का Apk Flie बनाया और लोगों को Text Massage में बैंक के नाम से इस Apk File का लिंक भेज दिया करता लोग बैंक का मैसेज समझकर उस पर क्लिक कर देते और करण के जल में वो उस बैंक का खाताधारक फस जाता. ऐसे हीं करके करण और इसकी टीम ने सैकड़ों लोगों के लाखों रुपया निकाल ले गया.
पुलिस ने कैसे पकड़ी (Jamtara Cyber Crime)
लोगों के साथ इस तरह के जब धोखाधड़ी हुए तो उन लोगों ने अपने अपने बैंक में जाकर शिकायत की जिसके बाद ICICI Bank ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत FIR दर्ज करवाया जिसके बाद लोकल पुलिस ने CBI से संपर्क कर इस मामले को देखना शुरू किया. जिसके बाद जो Apk File के Opration का Location ट्रेस किया जिसके बाद करण तक पुलिस पहुंच पाई।
Apk File बनना कहां से सीखा
करण और CBI के अनुसार Apk Flie Online YouTube से बनाना सिखा और फिर उसका लगातार संशोधन करके इस तरह ठगी करने वाला Apk Flie बना दिया.
सावधान:- आप अपने बैंक की कोई भी जानकारी किसी से साझा न करे कोई भी फोन या मैसेज बैंक से आए और आपके OTP, Bank Account इत्यादि मांगे तो उसे बिलकुल भी न दें और न हीं किसी Link पर क्लिक करें. सर्तकता हीं बचाव है