Sushant Singh Rajput की अनसुनी कहानी-08

आप सबको एक ऐसी व्यक्ति की कहानी सुनाने जा रहा हूं,जिसे आप सब जानते तो होंगे Sushant Singh Rajput जो की जिंदा दिल इंसान थे ये नहीं जानते होंगे तो चलिए शुरू करते हैं..
       इनका जन्म बिहार के जिला पटना में कृष्णा कुमार सिंह और उषा सिंह के घर 21 जनवरी 1986 को हुआ था। ये कुल चार बहन और एक भाई थे इनकी बहनों में से एक, मितु सिंह,जो की राज्य स्तरीय क्रिकेटर थीं। इनकी माँ के मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया था और पूरा परिवार पटना से दिल्ली बस गया.

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Sushant Singh Rajput पढ़ाई में होशियार थे

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट करेन्स हाई स्कूल तथा दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से ग्रहण की। उनके अनुसार, 2003 में उन्होंने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में साँतवा स्थान प्राप्त किया था और अभियान्त्रिकी में स्नातक की डिग्री के लिए उन्होंने इसमें दाखिला लिया। वे भौतिकी के राष्ट्रीय ओलिंपियाड के विजेता भी रह चुके हैं।

उन्होंने भारतीय खनिज विद्यापीठ विश्वविद्यालय समेत कुल 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं पास की। थियेटर और नृत्य में शामिल होने का कारण उनके पास अध्ययन के लिए कम समय बचता, जिससे उनकी पढ़ाई में रुकावटें आईं और उन्होंने विश्वविद्यालय छोड़ दिया। अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के चार वर्ष के कोर्स में से सिर्फ तीन वर्ष पूरे कर उसे छोड़ दिया।

Sushant Singh Rajput को कला और अभिनय में रुचि थी

IMG 20210612 161948
इंडियन आर्मी के साथ

विश्वविद्यालय में छात्र रहते हुए उन्होंने श्यामक दावर की नृत्यशाला में दाखिला लिया। नृत्यशाला में उनके कुछ सहपाठी अभिनय में रुचि रखते थे तथा वे बैरी जॉन की नाटक की कक्षाओं में शामिल होते थे, यहीं से सुशांत के मन में अभिनय में करियर बनाने का विचार आया।
                     2005 में उन्हें 51वें फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए श्यामक दावर के डांस ट्रूप में शामिल होने का मौका मिला।

टेलीविजन पर (2008-2011)
2008–2009: किस देश में है मेरा दिल.
2009–2011: पवित्र रिश्ता
2010–2010: ज़रा नचके दिखा
2010–2011: झलक दिखला जा 4

     इन्होंने अपना कैरियर की शुरूवात तो 2008 में ‘किस देश में है मेरा दिल’ से कर दिया था लेकिन इनकी पहचान 2009 में आई ‘पवित्र रिश्ता’ से मिला इस सीरियल में इनके साथ अंकिता लोखंडे थी जो हर घर में अब इन दोनों की चर्चा होने लगी.

इसी दौरान सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे के बीच रील लाइफ से जुड़े रहने से रियल लाइफ में भी एक दूसरे से प्यार करने लगे और टीवी जगत की सबसे हिट जोड़ी में इनकी गिनती भी होने लगी थी तभी इन्होंने ये सोचा की अब टीवी जगत से आगे निकलना चाहिए और उन्होंने टीवी से ब्रेक लेकर लगातार अपने आप पर काम करने लगे और 2013 में इनको एक मूवी हाथ लगी और फिर कभी पीछे मुड़कर भी नहीं देखा.

IMG 20210612 162009
चांद पर देखते हुए

बड़े पर्दे पर (2013-2020)
2013 में काय पो छे,शुद्ध देसी रोमांस
2014 में पीके
2015 में डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी
2016 में एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
2017 में राब्ता
2018 में वेलकम टू न्यू यॉर्क,केदारनाथ
2019 में सोनचिड़िया,छिछोरे,ड्राइव
2020 में दिल बेचारा जो की अंतिम फ़िल्म रही और रिलीज से पहले ही सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया।


Google News
Google News

Sushant Singh Rajput डिप्रेशन का हुए शिकार

IMG 20210612 162030
SSR

बॉलीवुड में एक बात की हमेशा चर्चा होती है की यहां वंशवाद को बढ़ावा दिया जाता है,सुशांत सिंह का कोई फिल्म जगत में कोई पृष्ट भूमि नहीं थी इनका इस कार्य के प्रति जो मेहनत और लगन थी उसके दम पर इन्होंने अपना कैरियर बनाया और खुशहाल भी रहने लगे थे.

किंतु एक कहावत तो आप सब जानते ही होंगे की ‘अपनी दुख से जितना लोग दुखी नहीं होते उतना दूसरे की खुशी से दुखी होते हैं’ यही बात इनके साथ भी हुआ मुंबई के कुछ लोकल समाचार पत्र में इनके खिलाफ लगातार समाचार छपते रहते थे और हमेशा कोई प्रोग्राम हो वहां इनको बुलाकर इग्नोर कर दिया जाता था जिसके बारे में हमेशा सोच सोच कर ये अवसादग्रस्त हो गए.

इसे भी पढ़ेएक दलित समुदाय का लड़का अंडा बेचकर BPSC टॉप किया

SSR ने इस दुनिया को अलविदा कहा
IMG 20210612 161929
सुशांत सिंह राजपूत

Sushant Singh Rajput बहुत ही जिंदादिल इंसान थे वो अपने जन्मस्थली पटना के गरीब बच्चों के लिए अपने मां की याद में एक स्कूल और अस्पताल बनाने वाले थे लेकिन प्रकृति को कुछ और ही मंजूर थी, घर के नौकरों द्वारा बताया जाता है की 14 जून 2020 की सुबह करीब 9 बजे जूस लिया और अपना रूम अंदर से बंद कर लिए और जब खाने में क्या बनाना है पूछने के गया तो वो दरवाजा नहीं खोले,जब दरवाजा खोला गया तो देखा गया की वो पंखा से एक कपड़ा के सहारे लटके पड़े हैं.

CBI इस केस को जांच कर रही है अभी तक किसी भी व्यक्ति पर CBI संदेह नहीं कर रही है.

ऐसे ही सच्ची घटना को कहानी के मध्याम से पढ़ने के लिए आप हमारे इस वेब पेज को लाल वाली घंटी बजाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे आपको हमारे पगपर अपलोड की गई कहानी का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिले। अगर ये कहानी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस कहानी को अपने दोस्तों को टैग करते हुए Facebook Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं.

🙏
धन्यवाद

Comments are closed.

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन