Pramod Bhagat Biography In Hindi | बिहार का लाल किया टोक्यो में कमाल | Tokyo Paralympic Games 2020

Pramod Bhagat Biography In Hindi ने भारत को चौथा स्वर्ण पदक जीतकर दिया है। Tokyo Paralympic Games 2020 में भारत का जलवा कायम है प्रतिदिन खुशखबरी हमारे देश के पैरा एथलेटिक्स देशवासियों को दें रहें हैं तो आइए जानते हैं की कैसे एक बिहारी जो देश को चौथा स्वर्ण दिलाए उनकी संघर्ष की कहानी…

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Pramod Bhagat Biography In Hindi प्रमोद भगत की जीवन परिचय 

Pramod Bhagat का जन्म बिहार के हाजीपुर जिले में 04 जून 1988 ई० को एक दलित किसान परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम श्री रामा पासवान है जब प्रमोद 4 वर्ष के थे तब ये पोलियो का शिकार हो गए और बाएं पैर से विकलांग हो गए। धीरे धीरे बड़े हुए और अपनी इस दुर्बलता को मन से निकाल कर कुछ बड़ा करने की ठान ली इसके बाद वो तैयारी में लग गए और आगे चलकर पैरा बैडमिटन खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बनाई..

Pramod Bhagat Biography In Hindi Photo
पुरा नाम
Full Name
प्रमोद भगत
Pramod Bhagat
जन्म तिथि
DoB
04 June 1988
जन्म स्थान
Birth Place
शुभई, हाजीपुर (बिहार)
Shubhai, Hajipur (Bihar)
पिता नाम
Father’s Name
श्री रामा पासवान
Sh. Rama Paswan
वर्तमान पता
Current Add
भुनेश्वर, उड़िसा
Bhuneswar, Odisa
खेल
Events 
 बैडमिंटन
Badminton 🏸
Best Rank 1
Chart

Pramod Bhagat Career प्रमोद भगत का कैरियर (Pramod Bhagat Biography In Hindi)

 Pramod Bhagat Career की बात करें तो प्रमोद बहुत बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कैरियर को बहुत सुंदर से सजाया है इनके नाम से अनेकों जीत दर्ज है जिसका विवरण निम्न बिंदुओं के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा हूं…

  • Pramod ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2006 से की थी.
  • अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्ष 2013 में Badminton Para World Championship में भाग लिया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
  • वर्ष 2014 में एशियन पारा गेम्स में भाग लिया और कांस्य पदक जीता।
  • 2015 में Badminton Para World Championship में भाग लिया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
  • वर्ष 2016 में 3rd Indonesia Para Badminton Championship में कांस्य पदक हासिल किया।
  • 2016 में ही Asian Para Badminton Championship कांस्य पदक जीता।
  • Thailand में आयोजित प्रतियोगिता Para Badminton International 2017 में कांस्य पदक अपने नाम किया।
  • वर्ष 2017 में Para Badminton World Championship में भाग लिया।
  • दुबई में आयोजित Para Badminton International 2018 में भाग लिया।
  • टर्किश में Para Badminton International 2018 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • थाईलैंड में Para Badminton International 2018 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • ऑस्ट्रेलिया में Para Badminton International 2018 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • तुर्की में Para Badminton International 2019 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • दुबई में Para Badminton International 2019 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • युगांडा में Para Badminton International 2019 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • कनाडा में Para Badminton International 2019 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • आयरिश में Para Badminton International 2019 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • थाईलैंड Para Badminton International 2019 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया ।
  • चीन में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया Para Badminton International 2019
  • डेनमार्क में Para Badminton International 2019 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • जापान में Para Badminton International 2019 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • ब्राजील में Para Badminton International 2020 में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • 2020 में पेरू में आयोजित Para Badminton International भाग लिया।
  • वर्ष 2021 के Tokyo Paralympic Games 2020 में भाग लिया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Pramod Bhagat Bihar To Odisa प्रमोद बिहार से उड़ीसा कैसे पहुंच ? (Pramod Bhagat Biography In Hindi)

Pramod Bhagat Biography In Hindi Photo

जब किस्मत सोने की कलम से लिखा हुआ हो तो कोई भी परेशानी आए सब दूर हो जाते हैं प्रमोद भगत के साथ भी ऐसा हीं हुआ जब ये चार वर्ष के थे तभी पोलियो ने इन्हें अपना शिकार बना लिया और गरीब पिता के पास उतनी पैसा था नहीं की इनकी इलाज सही से कराया जा सके। प्रमोद के किस्मत में तो दुनिया में अपना नाम करने के लिए लिखा हुआ था तब ईश्वर ने अपने दूत के रूप में प्रमोद की बुआ (फुआ) को भेजा और उन्होंने ने हीं प्रमोद को पालन पोषण किया और आज नतीजा ये हुआ की प्रमोद ये कारनामा कर दिखाया। (Pramod Bhagat Biography In Hindi)

बताया जाता है की प्रमोद के पिता श्री रामा पासवान की बहन की किशुनी देवी जो की उड़ीसा के भुनेश्वर में अपने पति के साथ रहती थी उनकी कोई संतान नहीं था उन्होंने ने हीं प्रमोद को गोद लिया और पढ़ाया लिखाया और वहीं भुनेश्वर में रहने लगे।

Tokyo Paralympic Games 2020 में Pramod का प्रदर्शन (Pramod Bhagat Biography In Hindi)

Tokyo Paralympic Games 2020 में Pramod का प्रदर्शन बेहद हीं खूबसूरत रहा है जिसके कारण भारत को Paralympic के बैडमिंटन में प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। प्रमोद ने अपने प्रतिद्वंदी ग्रेटब्रिटेन के डेनियल बेथल को 45 मिनट चले इस प्रतिस्पर्धा में 21-14,21-17 से मात दिया और स्वर्ण पर अपना अधिकार जमाया।

PM Modi ने प्रमोद के जीत पर दी बधाई

PM Modi जी ने अपने Twitter ke माध्यम से प्रमोद को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दिया है “प्रमोद भगत ने जीता है पूरे देश का दिल वह एक चैंपियन है जो लाखों लोगों को प्रेरित करेगा बधाई हो उसे इस जीत की”।


Google News
Google News

Pramod Bhagat ने अभी तक कितने Medal जीते हैं ?

प्रमोद भगत ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2006 में किए थे तब से लेकर 2021 तक कुल 15 वर्ष की कैरियर में कुल 15 पदक जीते हैं जिसमें 08 स्वर्ण 02 रजत और 05 कांस्य शामिल है।

Pramod Bhagat कहां के रहने वाले हैं ?

प्रमोद भगत का जन्म स्थान बिहार के हाजीपुर जिले के ग्राम शुभई में हुआ था लेकिन वो लगभग 5 वर्ष की उम्र में अपने बुआ के पास भुनेश्वर चले गए थे तभी से वो भुनेश्वर में हीं रह रहे हैं।

ऐसे हीं सच्ची कहानी के लिए आप हमारे Web Page को लाल वाली घंटी बजा कर Subscribe कर लीजिए ताकि जब भी मैं कहानी आपके लिए लाऊं तो सबसे पहले आप पढ़ें और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। आप हमें किसी पोस्ट से संबंधित या कोई अन्य कहानी पढ़ने के लिए आप DM (Direct Massage) 👉 Facebook Instagram Pinterest Twitter किसी पर भी कर सकते हैं।

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन