Self Confidence Motivational Story: आज की कहानी एक गरीब परिवार की है जिसमें 3 पुत्र के साथ एक दंपति रहते हैं उनके जीवन में बहुत कठिनाइयां आती हैं लेकिन वो तकलीफ को अपने हिम्मत से परास्त कर देते हैं आइए जानते हैं इनके कहानी को…
नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.
इसे भी पढ़ें.. Motivational Story In Hindi For Success Divya Gokulnath देश की दुसरी कम उम्र की अमीर महिला की कहानी-1
Self Confidence Motivational Story In Hindi (बाप बेटे की कहानी)
एक छोटा सा गांव था जहां एक गरीब परिवार गुजर बसर करता था इस परिवार में एक माता-पिता और उनके तीन बच्चे थे – राम, श्याम और मोहन. वे सभी जीवन जीने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे। एक दिन, राम, जो बड़ा सोचने वाला बच्चा था, अपने पिताजी से कहता है, “पिताजी, हमारा जीवन इतना कठिन क्यों है? हमें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए?”
पिताजी ध्यान से सुनते हैं और फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं, “राम, सफलता प्राप्त करना कठिन हो सकता है, लेकिन असंभव नहीं। तुम अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता से अग्रसर रहो और कभी ना हार मानो। “राम उसे समझते हुए कहता है, “पिताजी, मैं एक सच्चा संघर्ष करने के लिए तैयार हूँ। मुझे कुछ प्रेरणादायक कहानियों की जरूरत है, जो मुझे उदाहरण देंगी और मुझे मार्गदर्शन का काम करेंगी।”
Best Motivational Story In Hindi (पिता पुत्र की प्रेरणादायक कहानी)
इस पर राम के पिताजी बड़े विचारपूर्ण दृष्टि से राम की ओर देखते हैं और एक कहानी सुनाना शुरू कर देते हैं..
एक समय की बात है, एक गांव में एक छोटा-सा बच्चा रहता था। वह बच्चा बहुत ही सक्रिय और उत्साही था। उसके आस पास बहुत सारी खुदाई योग्य खेत होते थे और वह हमेशा नए खेत की खुदाई करने में रुचि रखता था।
एक दिन, बच्चा खेत में खुदाई कर ही रहा था की (Best Motivational Story) उसने एक छोटे-से लाल बिंदु (पत्थर) को खुदाई करते समय देखा। वह चमकदार बिंदु उसकी आंखों को खींच गया और उसे देखने या पाने उसकी रुचि को बढ़ा दिया। बच्चा बहुत ही प्रेरित हो गया और सोचने लगा कि अगली बार जब मैं खेत में खुदाई करूंगा, मैं उस चमकदार बिंदु को जरूर ढूंढ़ लूंगा।
अगले दिन, बच्चा फिर से खेत में खुदाई करने पहुंचा। वह खेत में ढेर सारे बिंदुओं को खुदाई करता रहा, लेकिन कहीं वह चमकदार बिंदु नहीं देख पा रहा था। ढेर सारी खुदाई के बाद भी, वह उस बिंदु को नहीं ढूंढ़ पा रहा था। धीरे-धीरे उसका उत्साह ढलने लगा और उसने अपनी कोशिश छोड़ दी.
एक दिन फिर उस बच्चें की दिमाग में फिर से खलबली (Self Confidence) हुई और उसने फिर उस लाल बिंदु को पाने के लिए खेत की खुदाई शुरू करने की सोची और अगले दिन खुदाई करने के लिए खेत पर जा पहुंचा. कुछ देर जमीन खुदाई करने के बाद उसे फिर से निराशा हाथ लग रही थी.
अब उसका मन जवाब देने लगा था की उससे वो बिंदु नहीं मिल पाएगा. लेकिन यह बच्चा भी जिद्दी था उसने इस बार गंभीरता से सोचा और एक जगह पर खुदाई करनी शुरू कर दी और लगातार एक हीं जगह खुदाई करने लगा कुछ देर करने के बाद उसे एक बार फिर लाल सी चमक दिखाई दी उसने इस बार ठान लिया था की किसी भी तरह से उस बिंदु को प्राप्त करना है अंततः कुछ देर बाद खुदाई करने के बाद वो लाला बिंदु को ढूंढ निकलता है और उसे पाकर बहुत खुश हो जाता है।
इस (Desi Kahani) कहानी को सुनाने के बाद राम से उसके पिता ने पूछ की क्या सीखे इस कहानी से तो उसने बताया कि किसी भी कार्य को एकाग्रता के साथ साथ लगातार किया जाए तो कोई भी कार्य जरूर सफल होगी। इस बात को सुन कर राम के पिता दंग रह गए।
निष्कर्ष:- इस कहानी से यही सिख मिलती है की परस्थितियां कितनी विपरीत क्यों न हो अगर आप लगातार और सही दिशा में काम करते हैं तो आप अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त कर सकते हैं.