Jd Vince Known Story:JD Vince’s Journey From Store Cashier To Vice President(1)

Jd Vince Known Story: अमेरिका के उप राष्ट्रपति बनने जा JD Vince की कुछ अनसुनी कहानी जिसे आप सब को पसंद आएगी.

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Jd Vince Known Story In Hindi

Vice President Jd Vince Known Story
Jd Vince His Wife

डोनल्ड ट्रंप जब अपने कार्यकाल में थे तब JD Vince ने कई लेख लिखे जिसमें ट्रंप को निशाना साधते हुए लिखा ये एक हिटलर हैं जिसे लेकर पूरे अमेरिका में भूचाल सा आ गया. Vince ने कई प्रेस में अपने विचार ट्रंप के बारे में दिए जिसे लेकर ट्रंप नाराज और दुःखी हो गए.

ट्रंप जब पहले कार्यकाल के आखरी दिनों में थे तब उनसे मिलने Jd Vince उनके कार्यालय गए जिसे ट्रंप ने कहा- ये कागज देख रहे हो ये तुमने मेरे बारे में झूठी और बकवास बातें लिखी और बोली है. जिसपर Vince ने  Sorry कहते हुए माफ़ी मांग ली और यही से Vince की जिंदगी में परिवर्तन होना शुरू हुआ और डोनाल्ड ट्रंप के सबसे विश्वशनीय सहयोगी के रूप में JD Vince कार्य करने लगें.

JD Vince Biography In Hindi

Jd Vince का जन्म 02 अगस्त 1984 को अमेरिका में हुआ था इनका असली नाम जेम्स डोनाल्ड बोमैन है जिसको बाद में बदलकर इनके मां के तीसरे पति ने इन्हें बॉब हैमेल ने जेम्स डेविड हैमेल कर दिया.

JD Vince का जीवन बेहद हीं तनावपूर्ण रहा था. जब Vince छोटे थे इनके पिता इनको और इनकी मां को छोड़ दिए जिसके बाद ये अपनी मां के साथ रहने लगे लेकिन इनकी मां नशे की आदि हो गईं और नशे की हालत में रोज नए नए लोगों के साथ संबंध रखना भी हो गया. जिसके कारण ये देख कर अपने आप को संभाल नहीं पाते थे.

61 वर्षीय Britain New PM Keir Starmer की दिलचस्प कहानी

इनकी मां कई बार इनके सामने फांसी लगाने की कोशिश भी की. जब ये 12 साल के थे तब इनकी मां को पुलिस गिरफ्तार कर चली गई जिसके बाद इनका पालन पोषण की नानी ने किया. इस घटना के बाद vince कई दिनों तक डरे रहते थे.


Google News
Google News

Vice President JD Vince Family

Jd Vince’s Family की बात करें तो इनके परिवार में कुल 5 सदस्य है जिनमें पति पत्नी और तीन बच्चा. Jd Vince की शादी वर्ष 2014 में भारतीय रीतिरिवाज से शादी की इनकी पत्नी का नाम Usha Chilukuri है जो भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं उषा के पिता 1980 के दशक में भारत से अमेरिका जा कर बस गए थे.

Jd Vince Love Story: Usha और Vince दोनों येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे उसी समय इन दोनों की मुलाकात हुई जिसके बाद vince की लगन और परिश्रम देखकर प्रभावित हुई और इनसे नजदीकियां बढ़ने लगी. Usha Chilukuri अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं Vince अपनी पत्नी को गुरु मानते हैं.

Vice President Jd Vince Story | Jd Vince Carrier

जब JD Vince 17 साल के उम्र में थे तो अपने दैनिक घर खर्च के लिए स्थानीय किराना दुकान में कैशियर का काम कर रहे थे जिसके बाद वर्ष 2003 में अमेरिकी नौसेना में भर्ती हो गए और चार साल तक नौकरी किए. इसके बाद इन्होंने ओहायो यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर और कॉरपोरेट वकील और वेंचर कैपेलिस्ट बने.

भाभी और पड़ोसी: Romantic Love Story Hindi | Bhabhi Ki Kahani | Devar Bhabhi Ki Kahani

2018 में इन्होंने सीनेट के खड़े हुए और राजनीति की शुरुआत की. डोनल्ड ट्रंप के बेटे ने इनका नाम उप राष्ट्रपति के लिए सुझाया था जिसके बाद पार्टी की सहमति बनी और आज उप राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.

Vice President JD Vince Facts

Jd Vince के कुछ रोचक तथ्य भी हैं जिसे आपको जानना चाहिए.

  • Jd Vince की आत्मकथा पुस्तक जिसका नाम ‘हिलबिली एलीजी मेमोयर ऑफ ए फैमिली एंड कल्चर क्राइसिस’ है जो 2016-17 में बेस्ट सेलर्स में शामिल हुई थी.
  • वेंस अमेरिका के दूसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति होंगे जो 40 वर्ष में बने हैं।
  • सेना में जब नौकरी कर रहे थे तब इन्हें इराक भेजा गया था जहां इन्होंने आर्टिकल लिखे और फोटोग्राफी भी की.
  • नवम्बर 2020 में इनकी बायोपिक Netflix पर रिलीज़ हुई जिसका नाम हिलबिली एलीजी है.
  • इन्होंने तत्कालीन उप राष्ट्रपति कमला हैरिस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में चाइल्डलेस कैट लेडीज का समूह चलाया जा रहा है.

Jd Vince की जीवनी पढ़कर हमें यही लगता है कि व्यक्ति ईमानदार हैं और लगातार इन्होंने अपने जीवन में परेशानी का सामना किया अंततः इन्होंने विजय प्राप्त की. इनकी कहानी से हमें यही सिख मिलती है कि परस्थिति कैसी भी हो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रयास लगातार करनी है.

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन