The Kerala Story Movie Download 720p

The Kerala Story Movie Download: देश में एक ट्रेंड सा हो गया है की कोई भी फिल्म या वेब सीरीज रिलीज़ होती नहीं विरोध शुरू हो जाते हैं ऐसा हीं एक बार फिर हुआ है हाल में हीं रिलीज़ हुई The Kerala Story Movie को लेकर देश के कोने कोने में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं आइए जानते हैं क्या है सिनेमा में और क्यों हो रही है विवाद..

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

The Kerala Story Movie Download HD Quality

The Kerala Story ‍Movie Download
The Kerala Story

देश के सिनेमा घरों में 05 मई 2023 को The Kerala Story Movie को प्रदर्शित किया गया जिसे देखने के बाद कुछ लोग तो सिनेमा को सही बता रहे हैं और कुछ इस सिनेमा को बैन करने की मांग कर रहे हैं. सिनेमा में जो कहानी बताई गई है उसको लेकर लोगों को आपत्ति है सिनेमा में बताया गया है की 32 हजार लड़कियों को अगवा कर आतंकी संगठन ISIS में भर्ती कराया गया और उनके साथ जादती की गई अब यह कहां तक सत्य है मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा जो सिनेमा है उसी की बात करूंगा.

The Kerala Story ‍Movie Stories क्या है ‘द केरला स्‍टोरी’ की कहानी ?

‘द केरला स्‍टोरी’ उन महिलाओं की बात करती है, जिन्‍होंने इस्‍लाम धर्म को अपनाया और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल हो गईं। मेकर्स का दावा है कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। अदा शर्मा ने फ‍िल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई है। वह फ‍िल्‍म ‘1920′ से चर्चा में आई थीं। अदा के अलावा फ‍िल्‍म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं। फ‍िल्‍म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। कहानी भी उन्‍हीं ने लिखी है।

The Kerala Story Sachchi Kahani पर है आधारित

‘द केरला स्टोरी’ के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि फ‍िल्‍म की कहानी सच्‍ची है। फ‍िल्‍म का हर सीन सच्‍चा है, लेकिन यह तीन लड़कियों से संबंधित है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है कि केरल में धर्म परिवर्तन और ISIS में शामिल होने के मामले सामने तो आए हैं, लेकिन वह गिनती के हैं। ऐसे में 32 हजार वाला नंबर कितना सही है, कहा नहीं जा सकता।

The Kerala Story को मिला A स‍र्टिफ‍िकेट

सेंसर बोर्ड ने ‘द केरला स्‍टोरी’ को A स‍र्टिफ‍िकेट दिया है। इसका मतलब है कि 18 साल से ज्‍यादा उम्र के लोग ही फ‍िल्‍म को सिनेमाघरों में देख पाएंगे। फ‍िल्‍म से 10 सीन्‍स को भी हटाया गया है, जिनमें केरल के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का पूरा इंटरव्‍यू भी शामिल है।

The Kerala Story Movie का विरोध क्‍यों हो रहा है?

‘द केरला स्‍टोरी’ का तमाम संगठन विरोध कर रहे हैं। केरल की सीपीआई (एम) और कांग्रेस का कहना है कि फ‍िल्‍म झूठा दावा करती है कि हजारों महिलाओं ने इस्‍लाम धर्म अपनाकर आईएसएस को जॉइन कर लिया। फ‍िल्‍म पर बैन लगाने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद आदि ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। यह भी मांग की गई थी कि फ‍िल्‍म के डिस्‍क्‍लेमर में यह बताया जाए कि यह एक काल्‍पनिक कहानी है, लेकिन कोर्ट ने कोई राहत याचिकाकर्ताओं को नहीं दी।

The Kerala Story On OTT

सिनेमा घरों में धूम मचाने के बाद The Kerala Story On OTT पर रिलीज़ किया जाएगा. कौन सी OTT Platform पर रिलीज़ होगी यह अभी Confirm नहीं है अनुमान है की Netflix या Amazon Prime पर रिलीज़ किया जा सकता है.


Google News
Google News

How To Free Download The Kerala Story Movie

द केरला स्टोरी सिनेमा को Download करना कानूनी जुर्म है लेकिन आप अगर फ्री में देखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर कई ऐसे WebSite हैं जो आपको डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं आप अगर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ते हैं तो आपको The Kerala Story Direct Download Link प्राप्त कर skte हैं.

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन