आज आपको एक और कम उम्र की MP Priya Saroj Story की चर्चा करते हैं…
नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.
Machchlishahar MP Priya Saroj Story
हाल हीं में सम्पन्न हुए लोक सभा चुनाव में कई हस्तीयां पस्त हो गई तो कई नए चेहरे सामने आए उन्हीं चेहरों में से एक हैं Priya Saroj जो मछलीशहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई हैं. इन्होंने महज 25 की उम्र में एक वरिष्ट नेता को हराकर संसद भवन पहुंची हैं.
इन्हें भी पढ़ें..CAA का विरोध करें वाली Iqra Hasan 27 की उम्र बनी सांसद
Priya Saroj Biography In Hindi
25 की उम्र में सांसद बनी प्रिया सरोज की जीवनी की बात करें तो इन्होंने कोई ऐसा जीवन दुख नहीं झेला जो कोई और लोग संघर्ष करके आगे बढ़ते हैं. प्रिया के पिता का नाम तूफानी सरोज है जो वर्तमान समय में केराकत विधानसभा से विधायक हैं. तूफानी सरोज ने सामाजवादी पार्टी के एक विश्वशनीय नेता हैं जो वर्ष 1999 से 2014 तक मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं लेकिन 2014 में परिवर्तन की लहर में भाजपा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
फिर जब 2022 में उत्तरप्रदेश में विधानसभा का चुनाव हुआ तो अखिलेश यादव ने इन्हें विधायक बनने के लिए केराकत से मैदान में उतारा और जीत गए. उन्हीं के घर में वर्ष 1998 में जन्म लेने वाली प्रिया सरोज हैं. Priya Saroj Education की बात करें तो इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा