Archer Pragati Story: भारत का नाम रौशन करने वाली 20 वर्षीय तीरंदाज खिलाड़ी प्रगति की कहानी सुनकर आप कभी भी जिंदगी में हार नहीं मानेंगे तो आइए जानते हैं पूरी कहानी..
नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.
Arecher Pragati Story Point
Arecher Pragati Story In Hindi
Arecher Pragati Biography In Hindi (आर्चर प्रगति की जीवनी)
प्रगति का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ फिलहाल, दिल्ली के दिलशाद गार्डन की रहने वाली प्रगति पंजाब के गुरु काशी विश्वविद्यालय की छात्रा हैं.
Arecher Pragati Story: 17 साल की उम्र में ब्रेन हैमरेज
तीरंदाज प्रगति को 17 साल की उम्र में ब्रेन हैमरेज का सामना करना पड़ा था. 5 मई 2020 को कंपाउंड तीरंदाज को ब्रेन हैमरेज जिसके बाद एक जटिल न्यूरोसर्जरी करनी पड़ी थी. इसके बाद प्रगति को धनुष उठाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में उनका संघर्ष करना पड़ा. लेकिन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में उनका संघर्ष रंग लाया और उन्होंने 2 मेडल जीते।
प्रगति की ब्रेन हेमरेज की कहानी (Arecher Pragati Bren Hemrej)
तीरंदाजी का शौक (Passion Of Arecher)
आर्चर प्रगति ने जीता मेडल (Arecher Pragati Medal)
1 thought on “Archer Pragati Story: 17 की उम्र में ब्रेन हेमरेज और 20 की उम्र जीता गोल्ड ऐसी है प्रगति की कहानी”
Comments are closed.